मांझी ने लगाया जनता दरबार, जातिगत जनगणना को लेकर तेजस्वी यादव पर कसा तंज

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने करीब 5 वर्षों बाद जनता दरबार की शुरुआत की है. वहीं, अब इसी कड़ी में हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी कुछ दिन पहले ही जनता दरबार लगाने की घोषणा की थी. वहीं, आज जीतन राम मांझी द्वारा जनता दरबार लगाया गया. वहीं, इस दौरान जीतन राम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जातिगत जनगणना को लेकर तंज भी कसा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, वे लीड लेने के फिराक में हैं.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जातिगत जनगणना को लेकर रिमांडर भेजने की बात कही थी. उसी को लेकर जीतन राम मांझी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि, वे लीद लेने के चक्कर में हैं. वे सब को दिखाना चाहते हैं कि वे ही सबसे आगे हैं. साथ ही कहा कि, कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय है और ऐसे में इस मुद्दे को लेकर जल्दीबाजी करना ठीक नहीं है. वहीं, राजद के मामले को लेकर कहा कि, राजद में क्या हो रहा है ये पार्टी का अंदरुनी मामाला है.

बता दें कि, कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत अन्य नेता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने के लिए गए थे. उन सभी ने जातिगत जनगणना के फायदों को बताया और इस मसले पर पूरी चर्चा की. हालांकि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस मामले में अब तक कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं, जातिगत जनगणना को लेकर कल सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था कि, फिलहाल प्रधानमंत्री की प्रतिक्रिया का इंतजार है.

Share This Article