सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी अपने बयानों को लेकर एक फिर चर्चा में हैं. हाल ही उनका एक बयान शराबबंदी को लेकर वायरल हुआ था. अब एक बार फिर पंडितों और सत्यनारायण भगवान को लेकर दिया गया उनका विवादित बयान सोशल मीडिया पर फिर वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो पटना के एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. जीतन राम मांझी का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो पटना में आयोजित ‘भुइया मिलन समारोह’ का बताया जा रहा है. जीतन राम मांझी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा- “माफ कीजिएगा, लेकिन आजकल गरीब तबके के लोगों में धर्म के प्रति लगाव होता जा रहा है.
पहले हमलोग सत्यनारायण भगवान का पूजा का नाम नहीं जानते थे. आज हर जगह हमलोगों के टोला में सत्यनारायण भगवान की पूजा होता है.” इस दौरान उन्होंने पंडितों को लेकर जिस शब्द का इस्तेमाल किया वो भाद शर्मनाक है. हालांकि इस वीडियो के वायरल होने के बाद मांझी ने खुद सफाई पेश की है.
पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा कि मैंने किसी भी अपशब्द का इस्तेमाल ब्राह्मण समाज के लिए नहीं किया है. मांझी ने कहा कि मैंने अपशब्द अपने समाज के लोगों के लिए किया है. क्योंकि पहले हमारे समाज में सत्यनारायण भगवन की पूजा नहीं होती थी. लेकिन अब समाज में कुछ ऐसे लोग हैं जो धर्म और पूजा में लगे हैं.
उन्होंने कहा कि हमारे समाज के लोगों ने बौद्ध धर्म को अपनाया था. बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर भी बौध धर्म को मानते थे. तो फिर ये लोग पूजा पाठ का ढोंग क्यों कर रहे हैं. उन्हें फिर जय भीम बोलने का अधिकार नहीं है. यही वजह है कि मैंने उन्हें कहा था. ना की ब्रह्मण समाज को लेकर कुछ बोला. मेरे बयानों को तोड़कर पेश किया गया है.