‘मांझी’ की दो टूक-‘महागठबंधन में अकेले तेजस्वी नहीं हैं नेता, नीतीश का हम करेंगे स्वागत’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने आरजेडी को लेकर बड़ा बयान दिया है। मांझी ने साफ कहा है कि आरजेडी वो नहीं होगा जो आरजेडी चाहेगी। सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि बीजेपी चाहती है कि हिन्दुस्तान हिन्दु राष्ट्र बने और सिर्फ उसी के वोटर हीं भारत में रहे। अमित शाह चीख चीखकर कह रहे हैं पाकिस्तान इस्लामिक राष्ट्र है। हिन्दू भी बात समझते हैं।
सीएए को लेकर सीएम नीतीश के रूख पर ‘मांझी’ ने कहा कि नीतीश कुमार ने साफ किया है कि वो सिटीजन अमेंडमेंट एक्ट को वो मान रहे हैं। नीतीश कुमार का इतिहास है कि वे अपने फायदे के लिए अक्सर पलटी मार लेते हैं। पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार सिर्फ अपनी कुर्सी बचाने में लगे हुए हैं। बीजेपी के साथ नहीं जाने की कसम खाने वाले नीतीश कुमार आज उसी के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। नीतीश कुमार बीजेपी साथ हैं लेकिन बीजेपी नीतीश कुमार को समझ चुकी है इसलिए उनका एनडीए में टिके रहना संभव नहीं है।
महागठबंधन में नीतीश की एंट्री के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन अकेले सिर्फ तेजस्वी यादव नेता नहीं है नीतीश कुमार अगर बिना शर्त महागठबध्ंान में आते हैं और बीजेपी को हराने में मदद करते हैं तो उनका स्वागत होगा। महागठबंधन की साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस से आरजेडी के नदारद रहने को लेकर पूर्व सीएम ने कहा कि महागठबंधन की साझा प्रेस काॅन्फ्रेंस का प्रस्ताव राजद की ओर से हीं आया था लेकिन बाद में आरजेडी ने मना कर दिया। हमें यह ठीक नहीं लगा। हम यह मानते हैं िक महागठबंधन में अकेला कोई दल फैसला नहीं ले सकता। आरजेडी पर हमला बोलते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि आरजेडी अगर महागठबंधन के हित को ध्यान में रखते हुए काम नहीं करती है तो इसका मतलब है कि वो बीजेपी को मदद पहुंचा रही है।