मांझी और नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को जन्मदिन की दी बधाई, दीर्घायु जीवन की कामना भी की

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जन्मदिन है. वहीं बिहार के कई दिग्गज नेताओं के तरफ से बधाइयां आनी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में हम पार्टी के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने भी ट्वीट कर नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि, “आधुनिक बिहार के शिल्पकार,बिहारियों के मान-सम्मान,सबके चहेते माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएँ। आपकी मुस्कान बरक़रार रहें यही कामना है।”

बिहार के केवल सत्ता पक्ष के नेता ही नहीं बल्कि विपक्ष के नेता ने भी सीएम को उनके जन्मदिन की बधाई दी है. दरअसल, इस शुभ अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को मुबारकबाद दिया है. उन्होंने उनके दीर्घायु की कामना करते हुए कहा कि, “बिहार के माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री नीतीश कुमार जी को उनके 70वें जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ। आपके स्वस्थ, सुखी और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूँ।”

बता दें कि, इस बार नीतीश कुमार के 70 वेंं जन्मदिन को लेकर जेडीयू कार्यकर्ताओं से लेकर पार्टी के नेताओं में उत्सव का माहौल है. साथ ही पूरे राज्य में इस दिन को जेडीयू के नेता और कार्यकर्ता विकास दिवस के रूप में मना रहे हैं. वहीं पार्टी मुख्यालय में करीब 70 पाउंड का केक काटे जाने की भी तैयारी है.

Share This Article