मुकेश सहनी के समर्थन में जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा मांगेंगे वोट
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री सह हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी के लिए 14 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। मांझी रविवार को अलौली विधान सभा क्षेत्र अतंर्गत सुबह 9 बजे लक्ष्मी देवी उच्च माध्यमिक विद्यालय, शुमभा गाजी घाट में जनसभा कर मुकेश सहनी के लिए वोट मांगेंगे। वहीं, कुशवाहा परबत्ता विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत दोपहर 12 बजे महद्दीपुर हाई स्कूल, गोगरी में महागठबंधन उम्मीदवार को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करेंगे।
ये जानकारी आज विकासशील इंसान पार्टी के पीआरओ रंजन सिन्हा ने दी। उन्होंने कहा कि पूरे बिहार में महागठबंधन मजबूती से चुनाव मैदान में है। इसलिए इस बार चुनाव में महागठबंधन के स्टार प्रचारक पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा जनसभा कर केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की नीतीश सरकार की नाकामियों को जनता के समक्ष उजागर करेंगे।
उन्होंने बताया कि महागठबंधन के स्टार प्रचारक तेजस्वी यादव इनसे पहले गोगरी जमालपुर और एम एस कॉलेज मैदान, रौन में नरेंद्र मोदी, नीतीश कुमार और आरएसएस पर जमकर निशाना साधा था और महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी को जीत की अग्रिम बधाई दी थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि खगडि़या में कोई लड़ाई नहीं है, और इस सीट पर महागठबंधन को जनता का पूरा समर्थन है। इसलिए मुकेश सहनी के चुनाव चिन्ह आदमी व पाल युक्त नाव पर बटन दबा कर भारी मतों से विजयी बनायें।
रविकान्त चौरसिया की रिपोर्ट