Exckusive : मांझी ने माना-‘नीतीश ने अपने मास्टर स्ट्रोक से विपक्ष को साइलेंट कर दिया है’
सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने यह स्वीकार किया है एनआरसी और एनपीआर को लेकर नीतीश कुमार ने जो स्टैंड लिया है उससे विपक्ष साइलेंट मोड में चला गया है। दिलचस्प यह है कि जीतन राम मांझी खुद भी बिहार के बड़े विपक्षी नेताओं में से एक हैं। एक तरफ जहां आरजेडी तेजस्वी यादव को इसका श्रेय दे रही है दूसरी तरफ आरजेडी के सहयोगी ‘हम’ के अध्यक्ष जीतन राम मांझी नीतीश कुमार की शान में कसीदे पढ़ रहे हैं।
सिटी पोस्ट लाइव के एडिटर इन चीफ श्रीकांत प्रत्यूष से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि हमलोग सीएए-एनआरसी और एनपीआर का लगातार विरोध कर रहे थे। बीजेपी की अहम सहयोगी जेडीयू है और उसके नेता नीतीश कुमार ने जब कह दिया है कि एनआरसी लागू नहीं होगा तो बीजेपी के पास अब कोई चारा नहीं है और उम्मीद है बीजेपी अब कुछ नहीं बोलेगी। ‘मांझी’ ने कहा कि मैं खुद एनआरसी और एनपीआर का विरोध करता रहा हूं लेकिन अब इसको लेकर सीएम नीतीश कुमार के विरोध के लिए कुछ नहीं है। कल जिस तरह से विधानसभा में एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित हुआ है यह साबित हो गया है कि नीतीश कुमार की सेक्युलर छवि बरकरार है।
विकास और दूसरी चीजों को लेकर जरूर विरोध है लेकिन नीतीश कुमार के बारे में कहा जा रहा था कि वे बीजेपी के पिछलग्गू बने हैं लेकिन कल उन्होंने यह साबित कर दिया है कि बीजेपी उनकी पिछलग्गू है और नीतीश जो चाहेंगे बीजेपी को वही करना होगा। जीतन राम मांझी के बयान से अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि एनआरसी और एनपीआर पर नीतीश के पैतरे से विरोधियों को भी अपना मुरीद बना लिया है।