लालू के ट्वीट पर मंगल पांडेय का पलटवार, लिखा-पुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच…
सिटी पोस्ट लाइव : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव द्वारा शायराना अंदाज से किए हमले पर बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय पलटवार किया है. लालू यादव द्वारा बिहार के सीएम नीतीश कुमार और संघ पर किए कटाक्ष पर मंगल पांडेय ने उन्हें नसीहत दी है. मंगल पांडेय ने ट्वीट कर लिखा कि लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है | लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है | पुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुँचती ही नहीं |
लालू जी कोर्ट द्वारा घोटाले के दोषी मान लिए गए है और जेल की हवा खा रहे है | लेकिन प्राश्चित करने की जगह लालू जी आशिकी फिल्म का गाना ट्वीट कर रहे है | पुहरता और हास्य व्यंग से आगे उनकी सोच पहुँचती ही नहीं |
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) February 12, 2020
बता दें सन 1993 में आई फिल्म फिर तेरे याद आई के मशहूर गीत, तेरे दर पर सनम चले आये तू ना आया तो हम चले आये.. का सहारा लेते हुए लालू ने उस तस्वीर को पोस्ट किया है जिसमें नीतीश कुमार पंडित दीन दयाल की प्रतिमा का पटना में अनावरण कर रहे हैं. लालू ने लिखा है “तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये’ ‘बिन तेरे कोई आस भी ना रही, इतने तरसे के प्यास बुझने से रही’ ‘इस से पहले के हम पे हँसती रात, बन के नागिन जो हम को डसती रात’ ‘ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये, ले के अपना भरम स्वयं चले आये’ ‘तेरे दर पर सनम चले आये, तू ना आया तो हम चले आये’
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये
बिन तेरे कोई आस भी ना रही
इतने तरसे के प्यास बुझने से रही
इस से पहले के हम पे हँसती रात
बन के नागिन जो हम को डसती रात
ले के संघमुक्त भारत का भरम चले आये
ले के अपना भरम स्वयं चले आये
तेरे दर पर सनम चले आये
तू ना आया तो हम चले आये pic.twitter.com/VuhdLwcswE
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) February 12, 2020