सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर केन्द्र सरकार तैयारियों में जुटी हुई हैं. बता दें कि भारत सरकार ने देश में कोरोना वैक्सीन की प्रक्रिया को 16 जनवरी 2021 से शुरू करेंगी, जिसके लिए सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश भी जारी कर दिया गया है. वहीं सरकार ने कोरोना वैक्सीन के लिए आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक कराना अनिवार्य कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार, अगर किसी व्यक्ति को कोरोना वैक्सीन चाहिए, तो उसके लिए उसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए, तभी किसी को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी. जैसा कि भारत सरकार ने नोटिफिकेशन के जरिए सभी राज्यों को यह निर्देश दे चुकी है, ” सभी राज्य सरकारें अपने-अपने राज्य के लोगों के आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करें, ताकि टीकाकरण के लिए SMS भेजने में आसानी हो.
बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड मोबाइल नंबर से लिंक है, तो आपको दोबारा यह कार्य करने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन जो लोग अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से लिंक नहीं करवाया है, तो वो लोग अपने नजदीकी मोबाइल नंबर प्रोवाइडर कंपनी जो प्वाइंट ऑफ सेल ऑथराइज्ड हो उस स्टोर पर जाकर अपने आधार को मोबाइल नंबर से लिंक करवा सकते है. जानकारी के मुताबिक, केन्द्र सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन से जुड़ी जानकारियां और तमाम सुविधा मुहैया कराने के लिए को-वि (Co-win) ऐप लॉन्च किया है। हालांकि इस ऐप को अभी तक प्ले स्टोर पर उतारा नहीं गया है।