सिटी पोस्ट लाइव :पश्चिम बंगाल के विधान सभा चुनाव के बाद बीजेपी के नेताओं का मोदी प्रेम भंग हो गया है.टीएमसी से बीजेपी में जानेवाले नेता अब फिर से अपने पुराने घर में आने को बेताब दिखाई दे रहे हैं.बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय के बेटे और पूर्व विधायक शुभ्रांशु राय ने शनिवार रात एक फेसबुक पोस्ट लिखकर अपनी पार्टी बीजेपी को ममता सरकार की आलोचना बंद करने और आत्मनिरीक्षण करने की नसीहत दे दी है.
इस पोस्ट में कहा कि जनता का समर्थन प्राप्त करके आई सरकार की आलोचना करने से पहले खुद का आत्मनिरीक्षण करने की जरूरत है. इससे पहले टीएमसी से बीजेपी में शामिल हुए कई नेता इसी तरह की आलोचना कर चुके है और कई नेता ममता बनर्जी को पत्र लिखकर वापसी की गुहार लगा चुके हैं.पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद पार्टी नेताओं में साफ रूप से असंतोष देखा जा रहा है.पार्टी नेताओं के तरह-तरह के बयान सामने आ रहे हैं. बीजपी में आए कई टीएमसी नेताओं ने वापसी की गुहार लगाई है.
मुकुल रॉय कभी टीएमसी में नंबर दो थे और लोकसभा चुनाव के पहले बीजेपी में शामिल हुए थे. बीजेपी में उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है जबकि उनके पहले पुत्र शुभ्रांशु रॉय ने वर्ष 2019 में तृणमूल कांग्रेस को छोड़कर भाजपा का दामन थामा था. उन्होंने भाजपा की टिकट पर बिजपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. हाल ही में राज्य में कई मुद्दों को लेकर बीजेपी और टीएमसी आमने- सामने है. पीएम नरेंद्र मोदी चक्रवाती तूफान यास की तबाही का जायजा लेने बंगाल पहुंचे थे, जहां राज्य में उन्होंने समीक्षा बैठक भी की.बैठक में राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 30 मिनट की देरी से पहुंचीं थीं और 20 हजार करोड़ रुपये की सहायता राशि की मांग वाली लिस्ट पीएम को थमाकर निकल गईं। इसेलेकर भाजपा नेताओं ने ममता को जमकर घेरा. इसके बाद ममता बनर्जी ने भी अपनी सफाई दी. इसे लेकर बीजेपी और टीएमसी में तकरार जारी है.