ममता दीदी की रैली में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, बीजेपी भगाओ,देश बचाओ का दिया नारा

City Post Live - Desk

ममता दीदी की रैली में मोदी पर जमकर बरसे तेजस्वी, बीजेपी भगाओ,देश बचाओ का दिया नारा

सिटी पोस्ट लाइव : कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में ममता बनर्जी द्वारा आयोजित महारैली में विपक्ष के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है.   इस दौरान मंच पर बीजेपी के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, पूर्व मंत्री यशवंत सिन्हा, अरुण शौरी, राम जेठमलानी भी मौजूद रहेवहीँ इस रैली में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पहुंचे हैं. इस रैली में तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर हमला बोला है.

तेजस्वी यादव ने हमें देश को जोड़ने का काम करना चाहिए. अब बीजेपी भगाओ, देश बचाओ का वक्त आ गया है. उन्होंने पीएम मोदी को इंगित करते हुए कहा कि चौकीदार जी जान लें कि थानेदार देश की जनता है. अगर चौकीदार ने गलती की है तो देश के लोग उन्हें सजा देने का काम करेंगे. उन्होंने पीएम मोदी पर अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा कि – “उनसे हाथ मिलाने वाले लोग राजा हरीशचंद्र हैं. समझौता करने का काम कर लें तो सब ठीक, वरना सब गलत.” उन्होंने कहा मोदी जी झूठ बोलने के फैक्ट्री हैं, रिटेलर भी हैं, होलसेलर भी हैं और डिस्ट्रीब्यूटर भी हैं. ऐसे लोगों से सतर्क रहने की जरूरत है.  इसलिए सावधानी से मिलकर रहना होगा. उन्होंने पीएम मोदी की राजनीति को बनावटी, दिखावटी और मिलवटी करार दिया. तेजस्वी ने बंगाल के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि -“आप कहते हैं लड़बो-करबो-जीतबो. यही बात हम भोजपुरी में कहते हैं, लड़े के बा-करे के बा- जीते के बा…”

बता दें कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड पर तृणमूल कांग्रेस की बड़ी रैली हो रही है, जिसमें विपक्ष के कई बड़े नेताओं का जमावड़ा लगा है. संयुक्त विपक्षी रैली’ में विपक्षी दलों से समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, डीएमके चीफ एमके स्टालिन, पूर्व बीजेपी नेता अरुण शौरी, शरद यादव, अरविंद केजरीवाल आदि शामिल हुए हैं.

यह भी पढ़ें – निष्पक्ष चुनाव के साथ अब हर बूथ पर होगा VVPAT – चुनाव आयोग

Share This Article