ममता-सीबीआई विवाद में तेजप्रताप भी कूदे, कहा-‘सीएम ममता को करना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का सम्मान’

City Post Live - Desk

ममता-सीबीआई विवाद में तेजप्रताप भी कूदे, कहा-‘सीएम ममता को करना चाहिए सुप्रीम कोर्ट का सम्मान’

सिटी पोस्ट लाइवः पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और सीबीआई के बीच विवाद में लालू यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्यमंत्री तेजप्रताप यादव भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री सह टीमएसी सुप्रीमो ममता बनर्जी को सुप्रीम कोर्ट के सम्मान की नसीहत डे डाली है। हांलाकि तेजप्रताप यादव ने यह भी कहा है कि केन्द्र सरकार सीबीआई का दुरूपयोग कर रही है। तेजप्रताप यादव की राय उनके छोटे भाई और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से अलग है क्योंकि तेजस्वी यादव खुलकर ममता बनर्जी का समर्थन कर रहे हैं और वे कोलकाता जाकर ममता बनर्जी के धरने मेें भी शामिल हुए थे। तेजप्रताप यादव की मानें तो केंद्र सीबीआई के द्वारा ममता को गलत तरीके से फंसाना चाहती है. यही वजह है कि ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं.

तेजप्रताप यादव ने कहा कि सीबीआई के दुरुपयोग के बाद ही ममता बनर्जी धरने पर बैठी हैं. यदि केंद्र सरकार का रवैया ऐसा ही रहा तो ममता दीदी आने वाले दिनों में भी मोदी के खिलाफ धरने पर बैठेंगी. इस दौरान उन्होंने ममता को सलाह देते हुए कहा कि बंगाल की सीएम को सुप्रीम कोर्ट का भी सम्मान करना चाहिए. इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि छोटे दुकानदारों को यदि प्रशासन परेशान करेगा तो उसे हमलोग छोड़ने वाले नहीं हैं.नालन्दा जिले के राजगीर स्थित मेला थाना मैदान में फुटपाथी दुकानदार संघ के द्वारा आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम में तेजप्रताप ने ये बातें कही. इससे पहले उन्होंने हाजीपुर का दौरा किया था.

Share This Article