बंगाल में बहुमत के आंकड़े से दूर ममता बनर्जी, BJP को मिल रही है बड़ी बढ़त.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बंगाल में बीजेपी पिछले दस सालों से सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी की सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए ऐड़ी-छोटी का जोर लगाए हुए है. पार्टी ने राज्य के चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों समेत दिग्गज नेताओं की पूरी फौज उतार दी है. बीजेपी की इस मेहनत का बंगाल में असर भी दिखाई देने लगा है. पश्चिम बंगाल के लिए आए ताजा सर्वे में बीजेपी राज्य में बड़ा उलटफेर करती हुई दिखाई दे रही है. हालिया कुछ सर्वे में 100 सीटों का आंकड़ा पार करती नजर आ रही बीजेपी नए ओपिनियन पोल में टीएमसी के करीब पहुंच गई है. ममता बनर्जी की पार्टी इस बार बहुमत से पीछे हो गई है.

गौरतलब है कि  हाल के समय में आए कुछ सर्वे में संभवत: पहली बार ऐसा है, जब ममता बनर्जी की पार्टी को बहुमत से कम सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है और बीजेपी के बहुमत के  काफी पास जरूर पहुंच जाने का दावा किया गया है. सीएनएक्स और एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में बताया गया है कि बंगाल में बीजेपी को 130 से 140 सीटें तक मिल सकती हैं. पहले हुए कुछ ओपिनियन पोल में बीजेपी की सीटों की संख्या इससे काफी कम थीं. अब बीजेपी टीएमसी के बिल्कुल साथ खड़ी हो गई है.

अभी भी वोटिंग के लिए पांच दिनों का समय बाकी है और एक महीने से ज्यादा समय तक आठ फेज में बंगाल चुनाव करवाए जाने हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार, टीएमसी को 136-146 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस और लेफ्ट गठबंधन भी राज्य में 14-18 सीटें जीत सकता है. उधर, अन्य को एक से तीन सीटें तक दी गई हैं.पश्चिम बंगाल में कुल 294 सीटें हैं, जिसमें से किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 148 सीटों की जरूरत होती है. एबीपी न्यूज के ओपिनियन पोल में किसी भी पार्टी को बहुमत का आंकड़ा मिलता हुआ नहीं दिख रहा है.

 सर्वे एजेंसी और टीवी चैनल का दावा है कि उसने इस बार ओपिनियन पोल करने के लिए बंगाल की 149 सीटों पर 11 हजार 920 लोगों से बात की है. यह सर्वे 12 से 21 मार्च के बीच में किया गया है. इस हिसाब से यह काफी ताजा ओपिनियन पोल हैं.पिछले बंगाल विधानसभा चुनाव साल 2016 में हुए थे, जिसमें टीएमसी की बड़ी जीत हुई थी. पार्टी ने 211 सीटों पर कब्जा जमाया था, जबकि बीजेपी को सिर्फ तीन सीटें ही मिल सकी थीं. लेफ्ट को 26 और कांग्रेस को 44 सीटों पर जीत मिली थी.

Share This Article