मोदी की घेराबंदी में जुट गईं हैं ममता, मोदी विरोधियों से कर रही हैं मुलाकात

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी नेमोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की गोलबंदी शुरू कर दी है. सबसे ख़ास बात ये है कि ममता अपने इस अभियान के तहत विपक्ष के नेताओं के साथ साथ बीजेपी के मोदी विरोधी नेताओं से भी संपर्क साध रही हैं. सोनिया और राहुल गांधी समेत 10 मोदी विरोधी नेताओं से मुलाकात कर चुकी ममता ने  कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष के संभावित गठबंधन, एनआरसी समेत कई मुद्दों पर नेताओं से बात हुई. ममता ने कहा कि वो प्रधानमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हैं.‘2019 बीजेपी फिनिस’ का नारा देते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी अभी ‘पॉलिटिकली नर्वस’ है. बीजेपी को पता है कि 2019 चुनाव वह नहीं जीतेगी. ममता बनर्जी ने कहा कि 2019 के आम चुनाव में विपक्ष एकजुट होकरबीजेपी  को हरा सकती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस के पास लोक सभा की 48 सीटें हैं, जबकि 34 सीटों के साथ तृणमूल दूसरे नंबर पर है. इसके बाद एनडीए से अलग हुई तेलुगु देशम पार्टी के पास 16 और केसीआर की पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के 11 सांसद हैं. ममता सभी मोदी विरोधी दलों से मिलने के बाद विपक्ष की ताकत दिखाने के लिए 19 जनवरी को कोलकाता में बड़ी रैली आयोजित करेंगी. इसमें वे कांग्रेस, तदेपा, वायएसआर कांग्रेस, द्रमुक, राजद, सपा, और जेडीएस समेत बाकी विपक्षी दलों के नेता एक मंच पर दिखेगें.

ममता बनर्जी ने संसद में पूर्व उपप्रधानमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की. ममता बनर्जी ने आडवाणी के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया. संसद के केंद्रीय सभागार में ममता बनर्जी ने तेलुगू देशम पार्टी  सांसदों से भी मुलाकात की. ममता ने पूर्व कानून मंत्री और कांग्रेस नेता अश्वनी कुमार से भी मुलाकात की. सोमवार को दिल्ली पहुंची बनर्जी ने मंगलवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी  प्रमुख शरद पवार से भी मिलीं. उन्होंने बीजेपी के असंतुष्ट सांसद शत्रुघ्न सिन्हा और पूर्व केंद्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और राम जेठमलानी से भी मुलाकात की थी.

Share This Article