सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय में भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने बेगूसराय में बढ़ते अपराध को लेकर प्रतिवाद मार्च निकालकर डीएम ऑफिस पर प्रदर्शन किया। माले जिला सचिव दिवाकर कुमार के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ता पार्टी ऑफिस से जुलूस लेकर डीएम ऑफिस पर पहुंच प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पूरे जिले में रोज हत्या लूट रंगदारी के मामले हो रहे हैं, लेकिन पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है इसके साथ नावकोठी प्रखंड में लगातार बदमाश बड़ी बड़ी घटना को अंजाम दे रहे हैं.
लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बदले माले नेताओं के घर बेवजह छापेमारी कर जलील करने का काम कर रही है। 22 जुलाई की रात भी गिट्टी बालू व्यवसाई की हत्या के बाद पुलिस की मौजूदगी में बबलू महतो को बम मार कर हत्या कर दी गई लेकिन अभी तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। कार्यकर्ताओं ने पुलिस अपराधी गठजोड़ का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है।
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.