सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी समाधान यात्रा को लेकर गुरुवार को दरभंगा जिला के मनीगाछी के ब्रह्मपुरा भटपुरा पहुंचे.मुख्यमंत्री ने ब्रह्मपुरा भटपुरा पंचायत के वार्ड संख्या दो में दलित बस्ती का निरीक्षण कर लोगों से संवाद किया. भटपुरा में मुख्यमंत्री ने मखाना प्रोसेसिंग में लगे लोगों की समस्या को भी सुना.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सड़क के किनारे लगे मखाना कृषि प्रसंस्करण के प्रदर्शनी का अवलोकन किया.उन्होंने मखाना प्रोसेसिंग में लगे सरस्वती देवी, मीरा देवी, विनोद सहनी के काम को देखा. प्रोसेसिंग कर रहे लोगों ने सीएम से शिकायत की कि उन्होंने मेहनत के हिसाब से मुनाफा नहीं मिलता है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अब तक टीवी पर ही मखाना प्रोसेसिंग को देखता था. अब आप लोगों की परेशानी से अवगत हुए हैं. आपको मेहनताना मिलेगा. नीतीश ने आगे कहा कि मखाना अभी 21 देशों में पहुंचा है. पूरे विश्व के हर व्यक्ति की थाली में मखाना का व्यंजन पहुंचाना है. सरकार इसके लिए संकल्पित है.इससे पहले झंझारपुर से पहुंचे मुख्यमंत्री का एनएच 57 पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री ललित यादव और बेनीपुर के विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी के नेतृत्व में राजद-जदयू कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया.
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार योजना के तहत 10 लोगों को पांच-पांच लाख का रुपये, तलाकशुदा पांच महिलाओं को 25-25 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. अतंरजातीय विवाह करने वाले तीन लोगों को एक-एक लाख चेक दिया. दिव्यांग निभा कुमारी, अरविंद कुमार और पल्लवी कुमारी को एक-एक लाख का चेक सौंपा. अंचलाधिकारी के नेतृत्व में 17 लोगों को बासगीत का पर्चा दिया. मुख्यमंत्री आवास योजना के सात लाभुकों को प्रथम चरण में 40-40 हजार का चेक दिया. मुख्यमंत्री परिवहन योजना के तहत छह लोगों को गाड़ी की चाबी सौंपी. उन्होंने जीविका दीदी रीना देवी द्वारा संचालित जनरल स्टोर का जायजा लिया. वार्ड संख्या दो की बस्ती में भ्रमण कर नल जल टॉवर और नली गली को देखा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने समाधान यात्रा के दौरे पर दरभंगा के तारामंडल का भी उद्घाटन किया. मुख्यमंत्री के पहुंचने पर तारामंडल गेट के बाहर भीड़ ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को नियंत्रित किया.तारामंडल के उदघाटन के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को एम्स निर्माण के स्थान बदलने पर अपनी मुहर लगा दी. उन्होंने कहा कि दरभंगा मेडिकल कालेज और अस्पताल (डीएमसीएच) परिसर से अलग जगह चिह्नित कर नया एम्स बनेगा. जगह कहां होगा, यह अभी तय नहीं है.