मकर संक्रांति के दिन परिवार से बेपरवाह तेजप्रताप मन रहे हैं मकर संक्रांति, उड़ा रहे पतंग

City Post Live

मकर संक्रांति के दिन परिवार से बेपरवाह तेजप्रताप मन रहे हैं मकर संक्रांति, उड़ा रहे पतंग

सिटी पोस्ट लाइव : एकबार फिर से लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव (Tejpratap yadav) सुर्खियों में हैं.इसबार लालू राबडी आवास पर मकर संक्रांति के दिन चुडा दही भोज का आयोजन नहीं किया गया है. राबडी देबी और तेजस्वी यादव क्यों मकर संक्रांति नहीं मन रहे हैं, पता नहीं लेकिन तेजप्रताप पूरे रंग में हैं. तेज प्रताप यादव मकर संक्रांति के अवसर पर हाथों में धागा-मांझा लिए मैदान में नजर आ रहे हैं. पतंगबाजी कर रहे हैं. तेजप्रताप यादव ने आज  अपनी गोशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया.

गौरतलब है कि इस बार लालू-राबड़ी आवास पर मकर संक्रांति के पर्व पर कोई आयोजन नहीं किया गया है.एक जमाने में  उनके आवास पर दही-चूड़ा खाने वालों की भीड़ उमड़ती थी.बहरहाल उनके बड़े बेटे ने पिता की परंपरा को कुछ हद तक निभाते हुए अपने सरकारी आवास पर मंगलवार को दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया. इसमें उन्होंने अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं और कुछ विधायकों को भी भोज पर बुलाया.तेज प्रताप ने अपनी गोशाला में जाकर गायों को चारा भी खिलाया.

हालांकि तेजप्रताप के इस भोज में न तो लालू के वो आम लोग दिखे और न ही इस भोज में लालू वाली  रौनक दिखी. पर अपने पिता लालू यादव के स्टाइल में ही खूब डट कर दही-चूड़ा खाया और लोगों को भी खिलाया. इस मौके पर आए लोगों को तेजप्रताप ने तुलसी का एक-एक पौधा भी भेंट किया. इसके बाद उन्होंने जमकर पतंगबाजी का लुत्फ उठाया और आने वाले लोगों को धन्यवाद कहा.

Share This Article