सिटी पोस्ट लाइव : मधुबनी से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी है। जबकि दो लोगों की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
अररिया ओपी थाना क्षेत्र के पिपरौलिया गांव के एनएच 57 पर ये बड़ा सड़क हादसा हुआ है । अनियंत्रित स्कार्पियो ने खाली ट्रक ने पीछे से ठोक दिया है । स्कार्पियो में पांच लोग थे सवार । तीन की घटनास्थल पर ही हुई मौत हो गयी है ।
हादसे के बाद हाहाकार मचा हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम पहुंची है ।घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।