सुपौल में बड़ा हादसा, तीन की मौत,एक की स्थिति नाजुक

City Post Live - Desk

सुपौल में बड़ा हादसा, तीन की मौत,एक की स्थिति नाजुक

सिटी पोस्ट लाइव : आज सुबह की बेहद बुरी खबर सुपौल से आ रही है,जहां कार और बस की टक्कर में तीन लोगों की मौत मौके पर ही हो गई है,वहीं एक की हालात नाजुक बताई जा रही है ।गंभीर रुप से घायल शख्स को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
यह हादसा सदर थाना इलाके के डकही घाट के पास सुपौल- सिंहेश्वर पथ पर मंगलवार की सुबह में हुई है ।हादसा इतना भयानक था कि इनोवा कार के परखच्चे उड़ गए और घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई । जबकि तीसरे शख्स ने इलाज के लिए ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया ।
घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पर पहुंच जांच में जुट गई है ।घायल शख्स को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है ।तेज रफ्तार के कहर ने तीन लोगों को असमय इस दुनिया से कूच करा दिया ।

सुपौल से संकेत सिंह की रिपोर्ट

Share This Article