सिटी पोस्ट लाइव : गोपालगंज और बेतिया जिला के बीच गंडक नदी में बड़ा हादसा हुआ है. नाव पर सवार ट्रैक्टर पर लदे करीब दर्जन से अधिक लोग लापता बताए जा रहे हैं. दरअसल ये हादसा बेतिया जिला के नौतन थाना क्षेत्र के भागवानपुर गांव का बताया जा रहा है. फिलहाल घटनास्थल पर बेतिया और गोपालगंज प्रशासन की टीम पहुंच गई है और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंडक नदी में लापता लोगों की खोजबीन की जा रही है.
स्थानीय गोताखोरों की मदद से अभी चार लोगों को गंडक नदी से बाहर निकाला गया है और उनको इलाज के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया गया है जहाँ इलाज चल रहा है। जबकि अन्य लोगों की खोजबीन की जा रही है. बताया जा रहा है कि भगवानपुर गांव के पास गंडक नदी के घाट पर जिले के दर्जनों लोग खेती करने के लिए बेतिया जाने के लिए बड़ी नाव पर ट्रैक्टर सवार थे इसी दौरान किसी ने ट्रैक्टर को चालू कर दिया।
ट्रैक्टर के डाला पर बैठे लोगों सीधे पानी मे गिर गए जिससे यह हादसा हुआ. नाव पर सवार सभी लोग बेतिया की तरफ जा रहे थे. नाव हादसा होने के बाद गंडक नदी के घाट पर कोहराम मच गया है.वही ग़ोपालगंज एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि चार लोगों की डूबने की आशंका जताई जा रही फिलहाल बेतिया और गोपालगंज की सहयोग से शव की खोजबीन जारी है.
गोपालगंज से नवाब अहमद की रिपोर्ट