सिटी पोस्ट लाइव: हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी इन दिनों नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और चिराग पासवान को अपने निशाने पर ले रहे हैं. वहीं अब जीतन राम मांझी तेजस्वी यादव और चिराग पासवान के बीच के साठ-गांठ की पोल खोल दी है. जीतन राम मांझी ने सीधे-सीधे दोनों युवा नेताओं पर हमला किया है. मांझी ने चिराग पासवान और तेजस्वी यादव के बीच पार्टी के गठबंधन को खुल कर सामने आने के लिए कहा है.
मांझी ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “तेजस्वी यादव जी, चिराग पासवान जी छुपा कर गठबंधन करने की क्या जरूरत है,खुलकर साथ आ जाईए कोई कुछ नहीं बोलेगा। तेजस्वी जी और एलजेपी के ट्वीट को देखिए और समझिए इनका आंतरिक गठबंधन। कल तक चिराग नरेन्द्र मोदी जी के हनुमान बनते घुमते थें अब उनपर भी सवाल उठाने से परहेज़ नहीं करतें”
.@yadavtejashwi जी,@iChiragPaswan जी छुपा कर गठबंधन करने की क्या जरूरत है,खुलकर साथ आ जाईए कोई कुछ नहीं बोलेगा।
तेजस्वी जी और @LJP4India के ट्वीट को देखिए और समझिए इनका आंतरिक गठबंधन।
कल तक चिराग @narendramodi जी के हनुमान बनते घुमते थें अब उनपर भी सवाल उठाने से परहेज़ नहीं करतें pic.twitter.com/VYQ18TJoxU
— Jitan Ram Manjhi (@jitanrmanjhi) February 5, 2021
बता दें कि, देश में चल रहे किसान आंदोलन और बिहार में नीतीश सरकार द्वारा जारी किए गए नए आदेश की चर्चा विदेशी अखबार में की गई है. इसी को लेकर तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा निशाना साधा है और इसके साथ ही दोनों ने बिहार का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपमान कराने का आरोप लगाया है. लेकिन मांझी लगातार नीतीश कुमार के पक्ष में अपनी बातों को रख रहे हैं और वे एक बार फिर से नीतीश कुमार का बचाव किया है.