City Post Live
NEWS 24x7

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का एलान, दिल्ली के स्कूलों में पढ़ायी जाएगी मैथिली भाषा

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का एलान, दिल्ली के स्कूलों में पढ़ायी जाएगी मैथिली भाषा

सिटी पोस्ट लाइवः बिहार के मैथिली भाषा की मिठास अब दिल्ली के स्कूलों में भी महसूस की जा सकेगी। दिल्ली सरकार मैथिली पर मेहरबान है। सरकार की ओर से यह एलान किया गया है कि दिल्ली के स्कूलों में अब मैथिली की पढ़ाई होगी।. उपमुख्‍यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सरकार की तरफ से बड़ा एलान करते हुए कहा कि मैथिली भाषा अब दिल्‍ली में 8वीं से 12वीं तक के बच्‍चों को पढ़ाया जाएगा. उन्होंने बताया कि आठवीं से बारहवीं क्लास तक के बच्चे पंजाबी और उर्दू की ही तरह मैथिली को भी एक ऑप्शनल सबजेक्ट के रूप में पढ़ सकेंगे.

सिसोदिया के अनुसार इसके साथ ही दिल्ली सरकार आईएएस और अन्य सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए भी मैथिली विषय की कोचिंग उपलब्ध कराएगी. कंप्‍यूटर सीखने के लिए अब मैथिली का कंप्‍यूटर फॉन्‍ट भी बनवाया जाएगा. दिल्‍ली सरकार अब मैथिली और भोजपुरी को बढ़ावा देने के लिए अवार्ड भी शुरू करेगी. इसके लिए कुल 12 अवार्ड्स दिए जाएंगे.लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार इस दिशा में भी काम करेगी. ज्‍यादा से ज्‍यादा लोग इससे जुड़ सकें इसके लिए मैथिली-भोजपुरी उत्‍सव दिल्‍ली के सबसे प्रसिद्ध जगह कनाट प्‍लेस में मनाया जाएगा. यह पूरे पांच दिनों तक चलेगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.