सुशांत मामले में रिया, सलमान, करण जौहर समेत अन्‍य लोगों पर महिला विकास मंच ने किया केस

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :  बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में महिला विकास मंच ने पटना में मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट के समाने सुशांत की कथित महिला मित्र रिया चक्रबर्ती, अभिनेता सलमान खान, निर्माता करण जौहर, निर्देशक संजय लीला भंसाली व सिद्घार्थ पाटनी के खिलाफ केस किया। इसके लिए मंच ने आईपीसी की धारा 109, 299, 302, 504 और 506 केस दर्ज कराया है।

वहीं, इस मामले में महिला विकास मंच की राष्‍ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या की सीबीआई जांच करवाने की मांग की है। साथ ही उन्‍होंने अपने इन सुशांत को न्याय दिलाने के अलावा पुलिस की जांच पर भी सवाल खड़े किए हैं। उन्‍होंने कहा कि जांच बहुत जल्दबाजी में हुई है। जब कोई सुसाइड नोट मिला ही नहीं था तो फिर पुलिस ने इसे आत्महत्या कैसे घोषित कर दिया? डिप्रेशन को ओर इशारा करके शायद उस असल बिंदु पर से ध्यान हटाया जा रहा है, जिसके चलते सुशांत की मौत हुई।

मंच की राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुणिमा ने कहा कि मैं यह नहीं समझ पा रही हूं कि इतना प्रतिभाशाली और कमाल का इंसान बिना किसी उकसावे के इस तरह का रास्ता क्यों चुनेगा? कुछ ऐसी चीजें हैं जिन्हें या तो नहीं जोड़ा गया है या जिनकी सफाई नहीं दी गई है? उपाध्यक्ष फहीमा खातून ने पूरे खान परिवार को बॉलीवुड का माफिया बताया । साथ ही सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि रिया चक्रवर्ती बंगाल की कैरियर माइंडेड लड़की थी, जिसने अपने कैरियर को बनाने के लिए सुशांत सिंह का इस्तेमाल किया। उन्‍होंने कहा कि भारत की जिम्मेदार नागरिक होने के नाते मैं प्रतिभाशाली सुशांत सिंह राजपुत की मौत की वजह जानने की मांग करती हूं।

Share This Article