महबूब अली कैसर ने खगड़िया लोकसभा सीट से भरा पर्चा, लालू पर कसा तंज
सिटी पोस्ट लाइव : खगड़िया लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के लोजपा पार्टी के उम्मीदवार चौधरी महबूब अली कैसर ने अपना नामांकन पर्चा भरा. चौधरी महबुब अली कैसर के साथ लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और स्थानीय विधायक भी साथ रहे. चौधरी महबूब अली कैशर लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस और एनडीए गठबंधन के तीनो जिला अध्यक्ष के साथ समाहरणालय खगड़िया पहुंचे और अपना नामांकन किया. वहीं जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रत्याशी को अपने कक्ष में शपथ दिलवाया. केसर की माने तो देश में मजबूत सरकार है.
हालांकि केसर ने स्थानीय लोगों से उसकी अपेक्षा को पूरा नहीं करने के लिए मांफी भी मांगी. वहीं लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस ने दावा किया कि एनडीए बिहार की सभी सीट जीतकर फिर केंद्र में सरकार बनाएगी. वहीं लालू परिवार पर भी तंज कसा है, साथ ही कांग्रेस के घोषणा पत्र पर कुछ भी कहने से बचते दिखे. बता दें कि चौधरी महबुब अली कैसर खगड़िया के निवर्तमान सासंद भी है. नामांकन के बाद जेएनकेटी मैदान में एक सभा का भी आयोजन किया गया है, जहां पशुपति कुमार पारस मंत्री शैलेश कुमार समेत जिले के सभी विधायक मौजूद रहें.