सिटी पोस्ट लाइव: कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण जहां सरकार अपने स्तर से हर एक प्रयास कर रही है. इसके साथ ही अन्य नेता और आम लोग भी संक्रमितों की मदद के लिए सामने आये हैं. इसी क्रम में अब पटना का महावीर मंदिर ट्रस्ट कोरोना संक्रमितों की मदद के लिए आगे आया है. दरअसल, ट्रस्ट के द्वारा संक्रमितों को आज से मुफ्त में ऑक्सीजन उपलब्ध करने का ऐलान किया है.
बता दें कि, अस्पतालों में बेड से लेकर ऑक्सीजन तक की आपूर्ति अन्हीं हो पा रही है. वहीं, इसके लिए महावीर मंदिर ट्रस्ट सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, रोज 150 ज़रूरतमंद रोगियों को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है और जल्द ही वितरण शुरू किया जायेगा. ऑक्सीजन आपूर्ति के लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा. इसके साथ ही वितरण को लेकर अन्य ज़रूरी निर्देश भी दिया गया है.
खबर की माने तो, ऑक्सीजन लेने लिए लोगों को ऑनलाइन बुकिंग करना होगा, रोगी का आधार कार्ड, मेडिकल पर्ची जिसमें ऑक्सीजन बुकिंग आईडी स्लिप, ऑक्सीजन भरने में करीब 45 मिनट समय लग सकता है, अतः अपना बुर्किंग स्टेटस चेककर दिए गए निर्धारित समय स्लॉट पर ही आने की बात कही गयी है. साथ कहा गया कि, प्रतिदिन जितने ऑक्सीजन सिलिंडर मिलेंगे, उतने ही बांटे जायेंगे, एक ही व्यक्ति को बार बार ऑक्सीजन की आपूर्ति नहीं की जा सकेगी. यह प्रयोग के तौर पर शुरू किया जा रहा है. सफल नहीं होने पर इसे स्थगित कर दिया जाएगा. इसके साथ ही फ्री में एम्बुलेंस सुविधा भी देने की बात कही गयी है.