महागठबंधन दलितों का भला चाहता है तो बनाये दलित को CM कैंडिडेट

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : जन अधिकार पार्टी  के अध्यक्ष पप्पू यादव ने 30 साल बनाम 3 साल का नारा दिया है. उन्होंने अपनी सरकार बन जाने पर तीन साल के भीतर बिहार को एशिया का नंबर वन राज्य बना देने का दावा किया है. पप्पू यादव ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनेगी तो  हर गरीब परिवार को एक बीएचके का फ्लैट देंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों के किसी भी बच्चे को मजदूरी करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. सभी को अच्छे स्कूल में शिक्षा मिलेगी. उनके लिए हॉस्टल की भी व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं कर पाये तो  राजनीति से संन्यास ले लेगें.

जाप अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि राज्य में दलितों के पास न घर है और न ही रोजगार. सभी दलों ने दलितों को सिर्फ वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल किया है. जो नेता खुद को दलितों का प्रतिनिधि कहते हैं वो चुनाव से पहले पाला बदल लेते हैं. अगर एनडीए और महागठबंधन दलितों का भला चाहता है तो किसी दलित को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए.पूर्व सीएम जीतन राम मांझी का जिक्र करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि मांझी जी ने अपने अपमान को भूला दिया है. उन्हें शायद याद नहीं है कि कैसे नीतीश कुमार ने उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया था. और अब उन्होंने पुन: नीतीश कुमार के साथ हाथ मिला लिया.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में अतिपिछड़ों और दलितों की राजनीति को नीतीश कुमार ने बर्बाद किया है. इसी कारण आज इन वर्गों के बच्चे स्कूल नहीं जाते. आज़ादी के 73 वर्षों के बाद भी इन समुदायों के लोग गरीबी के कुचक्र से बाहर नहीं निकल पाए हैं.पप्पू यादव ने कहा कि पटना को दुनिया का सबसे स्वच्छ और खूबसूरत शहर बनाएंगे. बेटियों की आज़ादी हमारी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए कानून व्यवस्था को सुदृढ़ कर भय मुक्त समाज का निर्माण करेंगे.

Share This Article