मोहम्मदपुर में हुए निर्मम हत्या कांड के विरोध में महागठबंधन ने किया मधुबनी बंद

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : मोहम्मदपुर में हुए निर्मम हत्या कांड के विरोध में राजद आहूत एवं महागठबंधन समर्थित मधुबनी बंद को उनके नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मधुबनी जिले के जयनगर शहर की दुकानें एवं मुख्य सड़क को अवरुद्ध कर स्थानीय बाजार को घंटों बंद कराया। मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थानाक्षेत्र के मोहम्मदपुर में होली के दिन हुए असामाजिक तत्वों के द्वारा पांच लोगों की निर्मम हत्या एवं सरकार एवं शासन-प्रशासन के उदासीन रवैया को लेकर महागठबंधन के राजद, कांग्रेस, माकपा, भाकपा माले समेत सभी महागठबंधन दल के स्थानीय नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मुख्य मार्ग एनएच-105 को घंटों बंद किया।

महागठबंधन के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने जयनगर शहर के शहीद चौक से जुलूस के माध्यम से संपूर्ण जयनगर शहर में स्थित दुकानों को बंद कराया। इस मौके पर राजद के युवा नेता प्रदीप प्रभाकर के नेतृत्व में सभी दल के कार्यकर्ताओं ने संपूर्ण जयनगर से चौक चौराहा होते हुए सभी दुकानों को बंद कर आते दिखे। इस बंदी कार्यक्रम में माकपा के राज्य सचिव शशि भूषण साह, रामजी यादव, कुमार राणा प्रताप सिंह, कांग्रेस के अनुरंजन सिंह, सुजीत यादव, राजद के युवा नेता सचिन चौधरी यादव समेत अन्य दल के दर्जनों कार्यकर्ता शामिल थे।

मधुबनी से सुमित कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article