पटना प्रशासन की ऐसी भूल, मौत के बाद भी मजिस्ट्रेट की लगा दी ड्यूटी
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना में बढ़ते कोरोना मरीजों ने जिस तरह से प्रशासन की मुश्किलें बढाई है, उसका असर साफ़ तौर पर देखने को मिल रहा है. हम इसलिए कह रहे हैं कि यहां पटना प्रशासन ने ऐसी गलती कर दी जिसे सुनकर आपको भी हैरानी होगी. दरअसल पटना के खाजपुरा में एक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई. लेकिन जब तैनाती के बाद भी मजिस्ट्रेट ड्यूटी पर नहीं पहुंचे तो उनकी खोज हुई. तब पता चला कि जिस मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है उसकी मौत पहले ही हो चुकी थी.
बता दें इस बात की जानकारी जब बड़े अधिकारीयों को मिली तो आनन-फानन में अपनी गलतियों को सुधारते हुए, दुबारा से किसी अन्लेय को डियूटी पर भेजा गया. इस बात पर पटना के डीएम कुमार रवि ने सफाई देते हुए कहा कि जिस पदाधिकारी को मजिस्ट्रेट ड्यूटी दी गई थी उनकी पहले ही मौत हो चुकी है.
यह मानवीय भूल है जिसके कारण उनकी ड्यूटी लगा दी गई और अब इसमें सुधार कर लिया गया है. आज पूरे इलाके में नए मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है. बता दें खाजपुरा इलाके से एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है. पुलिसिया चौकसी भी बढ़ा दी गई है. आने जाने वालों से कड़ी पूछताछ की जा रही है.