सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में कोरोना कहर बरपा रही है. इस बीच प्रदेश के मदरसा शिक्षकों के साथ नियोजित शिक्षक वेतन को लेकर परेशान हैं. लेकिन अब जो खबर सामने आई है वो राहत देने वाली है. दरअसल बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक व मदरसा के शिक्षकों को ईद से पहले और एक-दो हफ्ते के अंदर अन्य सभी शिक्षकों को वेतन दे दिया जायेगा. शिक्षा मंत्री की इस घोषणा से तीन लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों को राहत मिलेगी.
शिक्षा मंत्री ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि अभी समग्र शिक्षा अभियान का पैसा राज्य को नहीं मिला है. इसके बावजूद राज्य सरकार अपनी तरफ से वेतन राशि जारी करेगी. इससे जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा कराने के लिए वित्त विभाग से सहमति लेकर प्रक्रिया पूरी की जा रही है. चौधरी ने बताया कि कॉलेजों के शिक्षकों और शिक्षकेतर कर्मचारियों के अलावा संस्कृत शिक्षण संस्थाओं के कर्मियों के वेतन और पेंशन की राशि जारी की गयी है. उन्होंने ध्यान दिलाया कि इससे पहले प्राथमिक, मध्य और विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारियों की वेतन राशि हाल ही में जारी की जा चुकी है.
बता दें बिहार में 2.56 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक व 15 हजार उत्क्रमित विद्यालयों के शिक्षकों और मदरसा व अल्पसंख्यक विद्यालयों के 25 हजार से अधिक शिक्षकों का वेतन का भुगतान बाकी रह गया है. जिन्हें लगभाग तीन महीनों से वेतन नहीं मिला था. लेकिन अब शिक्षा मंत्री के बयान के बाद उन्हें बहुत राहत मिलेगी. जाहिर है कोरोना काल में पैसों की सबसे ज्यादा जरुरत होती है. संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे शिक्षकों के लिए ये बड़ी खुशखबरी है.