मधुबनी: मिनी ट्रक की चपेट में आने से आठ वर्षीय बच्ची की हुई दर्दनाक मौत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधुबनी जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के खनुआ टोल के समीप मुख्य सड़क पर मिनी ट्रक के चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. वहीं बच्ची के परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर हरलाखी-बेनीपट्टी पथ को जाम कर दिया. इसके साथ ही मिनी ट्रक को गैवीपुर में खदेड़कर आग के हवाले कर दिया गया.

मृतक की पहचान खनुआ टोल के राम अधीन महतो के पुत्री कुसुम कुमारी उर्फ कृषा (08 वर्ष) के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि, बच्ची अपने घर से निकल कर स्कूल के समीप अपने दरवाजे पर जा रही थी. इसी दौरान हिसार की ओर से तेजी से मिनी ट्रक जा रहा था. बच्ची के सामने अचानक ट्रक ने हॉर्न बजा दिया.

जिससे बच्ची भयभीत होकर सड़क पर दौड़ गयी. जिसके बाद एक मिनी ट्रक की चपेट में आने से बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. दुर्घटना से आक्रोशित लोगों ने गाड़ी को खदेड़ कर पकड़ लिया और फूंक दिया. वहीं इस घटना के बाद से पूरे इलाके में कोहराम मचा हुआ है.

मधुबनी से आलोक कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article