मधुबनी : नहाने के दौरान गड्ढ़े में डूबे एक साथ 3 बच्चे, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: बिहार के मधुबनी जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जहां, एक गड्ढे में भरे पानी में नहाने के दौरान 3 बच्चे डूब गए. इस घटना के बाद सभी मृत बच्चों के परिजनों में कोहराम मच गया है. यह घटना जिले के बिस्फी थाना क्षेत्र जगवन पश्चिमी पंचायत के हिरोपट्टी गांव की है. खबर की माने तो, मृतक बच्चों की पहचान हिरोपट्टी गांव के शत्रुध्न दास की पुत्री मनीषा कुमारी (14 वर्ष), अनिल कमती की पुत्री प्रियंका कुमारी (12 वर्ष) और सुनील कमती के पुत्र सचिन कुमार (10 वर्ष) के रूप में हुई है.

वहीं इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, तीनों बच्चे घर से कुछ ही दूरी पर मेला गाछी के पास जेसीबी से खोदे गए गड्‌ढे से मिट्टी निकालने गए थे. इसके बाद तीनों बच्चे मिट्टी उसी गड्‌ढे में नहाने लगे. नहाने के दौरान ही सचिन कुमार का पैर फिसल गया. उसे डूबता हुआ देख उसको बचाने के लिए प्रियंका और मनीषा दोनों पहुंच गयी. इसी दौरान तीनों बच्चे गड्ढे में भरे गहरे पानी में डूबने लगे. सभी बच्चों ने उस दौरान खूब शोर मचाया.

जिसके बाद कुछ ग्रामीण बच्चों की आवाज को सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन, तब तक सभी बच्चे डूब चुके थे. किसी तरह ग्रामीणों ने बच्चों को गड्ढे से निकाला और सभी को अस्पताल ले गए लेकिन, डॉक्टर्स ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बासद बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया लेकिन बच्चों के परिजनों ने पोस्टमार्टम करने से मना कर दिया. इसके बाद अधिकारियों ने पंचनामा बनवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. इस घटना के बाद बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Share This Article