मधेपुरा : मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने किया जबरदस्त हंगामा, जानें वजह

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: मधेपुरा जिले से एक खबर सामने आ रही है जहां, मेडिकल के छात्रों ने सड़क पर उतर कर जबरदस्त हंगामा किया है. वे सभी छात्र मधेपुरा स्थित जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज के हैं. जानकारी के मुताबिक, छात्रों द्वारा हंगामा करने की वजह कॉलेज में दिए जाने वाली सुविधाएं हैं. उन सभी छात्रों ने कॉलेज की सुविधाओं की पोल खोल दी है. दरअसल, उनका कहना है कि, कॉलेज में उन्हें ना ही खाना मिल रहा है और ना ही नहाने और शौचालय के लिए पानी.

जिसको लेकर सभी छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया. खबर की माने तो, जन नायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज आधुनिक सुविधाओं से लैस वर्ल्ड क्लास का मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के रूप में माना जाता है. लेकिन, अब उन सभी सुविधाओं की पोल खुल गयी है. हंगामा करने के दौरान छात्रों ने गेट को बंद कर दिया और इमरजेंसी सेवा को भी ठप करने का प्रयास किया. साथ ही इस दौरान स्थानीय लोगों और मरीजों के परिजनों से झड़प भी हुई.

छात्रों ने आरोप लगाया है कि पढाई-लिखाई तो छोड़िये, पीने के लिए शुद्ध पानी और खाने के लिए मेस तक का भी सही सिस्टम नहीं है. स्थिति ऐसी है कि छात्रावास में चार दिनों से बिजली की व्यवस्था बाधित है. इस दौरान उन्होंने केमिकल लैब में किसी तरह की उचित सुविधाएं प्रदान नहीं करने की भी बात कही. कॉलेज प्रशासन भी किसी तरह की मदद नहीं कर पा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, उन सभी का हंगामा करीब 2 घंटे तक चला और काफी मशक्कत के बाद स्थानीय प्रशासन और मेडिकल कॉलेज प्रशासन के आश्वासन के बाद वे सभी शांत हुए.

Share This Article