प्रशांत किशोर के बयान पर माधव आनंद का अटैक-‘लोगों को भरमा रही है जेडीयू’
सिटी पोस्ट लाइवः नागरिकता संशोधन बिल को लेकर रालोसपा के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव माधव आनंद जेडीयू पर हमला किया है। दरअसल माधव आनंद ने प्रशांत किशोर के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने कहा है कि जेडीयू ने जिस तरह से नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन किया है इससे वे दुखी हैं क्योंकि यह जेडीयू के संविधान के विपरीत है। माधव आनंद ने कहा है कि एक ओर जदयू नागरिकता संशोधन बिल का समर्थन करती है और दूसरी ओर पार्टी के ही बड़े नेता इस पर अपना विरोध जताते है।
दरअसल यह सब जदयू और बीजेपी की सोची-समझी साजिश है। माधव ने कहा है कि केन्द्र सरकार एक ओर शरणार्थी हिंदू, सिख, ईसाई और जैन को भारतीय नागरिकता देने की बात करती है। वहीं दूसरी ओर एक समुदाय को इससे अलग रखा गया है यह किसी भी तरह से जायज नहीं है। केन्द्र सरकार की यह नीति साफ तौर पर उनकी मंशा को साबित कर रही है कि वे मुसलमानों के साथ क्या करना चाहते है। उन्होंने कहा है कि मुस्लिम भी इसी देश के नागरिक है उनके साथ ऐसा भेदभाव उचित नहीं है। केन्द्र सरकार माधव ने कहा है कि मैं केन्द्र सरकार से आग्रह करता हूं कि वे ऐसी भेदभाव वाली राजनीति को छोड़कर देश की अन्य समस्याओं पर ध्यान दें।