सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में इनदिनों बाढ़ की त्रासदी झेल रहे लोगों के लिए बेहद कठिन समय है. मरीजों को ले जाने के लिए कोई सुविधा नहीं है. इसलिए लोग अब खटिया (चारपाई) को स्ट्रेचर और नाव को एम्बुलेंस बना मरीज को अस्पताल ले जा रहे हैं. सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर से ये चौंकाने वाली तस्वीर सामने आयी है. मामला सैदपुर प्रखंड के खड़का पंचायत के बरौनी गाँव की है. गांव के बलदेव महतो की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद परिजनों ने उन्हें चारपाई पर लिटाकर नाव के सहारे सैदपुर पहुँचे. कुछ दूर पैदल चलने के बाद हाइवे पहुँचकर ऑटो से सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
ग़ौरतलब हो कि बागमती तटबंध के भीतर बसे गाँव के लोगों की हर वर्ष यही कहानी रहती है, लेकिन सरकार और प्रशासन अब तक बस ख़ानापूर्ति ही करती रही है, और दशकों से लोग बरसात के दिनों में नारकीय स्थिति में जीने को विवश है वही नाव से लाने के दौरान स्थानीय मुखिया ने बताया कि वर्षों से हालात यही है यहाँ लगातार पुल की माँग हो रही है। लेकिन अबतक किसी ने इसकी सुध नहीं ली है, यहाँ तक जब ऐंबुलेंस को कॉल किया गया तो स्विच ऑफ था, वही बरसात के दिनों के बाद स्थानीय लोगों की मदद से आने जाने लायक़ सड़क का निर्माण कर आवागमन चालू किया जाता है.
वही वृद्ध मरीज के बेटे और पोते ने भी बताया कि रात से ही तबीयत ख़राब है लेकिन कोई साधन नहीं होने के कारण जैसे तैसे चारपाई पर रखकर नाव के सहारे स्वास्थ्य केंद्र ले जा रहे है, दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र में मौजूद चिकित्सक राजेश कुमार ने कुछ भी बोलने से इनकार करते हुए, चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा बयान देने की बात कही. लेकिन चिकित्सा पदाधिकारी वहाँ मौजूद नहीं थे. वही मरीज की बिगड़ी हालत के कारण उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया।
सीतामढ़ी से आदित्यानंद आर्य की रिपोर्ट