बेगूसराय में मदन मोहन झा का जबरदस्त विरोध, कार्यकर्त्ता आपस में भिड़े

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बेगूसराय जिले से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा पर हमला किये जाने का मामला सामने आ रहा है. कांग्रेस के एक कार्यक्रम में भाग लेने झा पहुंचे, जहां जबरदस्त हंगामा हुआ है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकर्ताओं ने काफी विरोध किया है. नाराज कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया.झा समर्थकों के साथ विरोध करनेवाले  कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई नौबत आ गई हालांकि वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से मदन मोहन झा को निकाला.

बेगूसराय जिले के जीरोमाइल चौक पर राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचे कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा का काफी विरोध हुआ है. कार्यकर्ताओं ने उनके ऊपर बिहार में कांग्रेस को डुबोने का आरोप लगाया है. हंगामा के दौरान कांग्रेसियों ने मदन मोहन झा के खिलाफ मुर्दाबाद और ‘मदन मोहन झा वापस जाओ’ के नारे भी लगाए.

मदन मोहन झा के साथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास और कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा भी मौजूद थे. इन्होंने राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किसान सत्याग्रह यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ किया. हालांकि इस दौरान उनका काफी विरोध हुआ. इस विरोध के बाद काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भी भिड़ गए. कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई की नौबत आ गई. अनियंत्रित भीड़ मदन मोहन झा की ओर बढ़ने लगी हालांकि उनके सुरक्षाकर्मियों ने जैसे-तैसे उन्हें गाड़ी तक पहुंचाया लेकिन उग्र कार्यकर्ता तब भी नहीं मानें और वे लोग मदन मोहन झा की गाड़ी के शीशे पर जोर-जोर से हाथ मारने लगे. इस विरोध पर मदन मोहन झा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट

Share This Article