सिटी पोस्ट लाइव: बेगूसराय जिले के आर्मी के लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह जम्मू कश्मीर में लैंडमाइंस विस्फोट में शनिवार को शहीद हो गए. घर के इकलौते चिराग के शहीद होने की सूचना मिलते ही घर वालों में कोहराम मच गया. बता दें कि, लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह के परिजनों से आज बीजेपी के फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को सांत्वना भी दिया. साथ ही कहा कि, जिस तरह बिहार के वीर सपूत जम्मू-कश्मीर में शहीद हुए हैं वह बेकार नहीं जाएगा शहीद के खून का बदला हम लेकर रहेंगे.
साथ ही यह भी कहा कि, सरकार इस मुश्किल घड़ी में शहीद के परिवार के साथ मजबूती के साथ खड़ी है. बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है. बता दें कि, बेगूसराय शहर के पिपरा मोहल्ले के रहने वाले व्यवसाई राजीव रंजन सिंह के इकलौते पुत्र 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट ऋषि रंजन सिंह जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में गश्ती के दौरान लैंडमाइंस की चपेट में आ गए जिसमें उनकी शहादत हो गई. शहीद एक भाई और दो बहन थे. उनके पिता शहर में व्यवसाई हैं और मूल रूप से लखीसराय जिले के पिपरिया के रहने वाले हैं.
शनिवार की देर शाम सेना मुख्यालय से शहीद के परिजनों को उनकी शहादत की जानकारी दी गई. शहादत की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और मां का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही उनके रिश्तेदार और आसपास के काफी संख्या में लोग शहीद के परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे हैं. शहीद के मामा सुदर्शन सिंह ने बताया कि, फोन के माध्यम से ऋषि के शहादत होने की जानकारी परिजनों को दी गई है. घर के एकलौते चिराग की शहादत से घरवालों पर पहाड़ टूट गया है. हालांकि, देश सेवा में उनकी शहादत पर गर्व भी है.
बेगूसराय से सुमित कुमार की रिपोर्ट