सिटी पोस्ट लाइव: रात के अंधेरे में गुपचुप तरीके से एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा था, लेकिन फिर कुछ ऐसा हो गया कि अब वह कभी भी प्रेमी को अपनी प्रेमिका से छिपकर मिलने का जरुरत नहीं पड़ेगा. युवती के पिता और गांव वालों ने युवक के साथ वह किया, जो अब चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, बिहार में लॉकडाउन के बीच एक प्रेमी को छुप कर अपने प्रेमिका से मिलना महंगा पड़ गया और ग्रामीणों ने विधिपूर्वक उसकी शादी करा डाली.
घटना बेगूसराय की है जहां बखरी प्रखंड क्षेत्र का युवक को प्यार का बुखार ऐसा चढ़ा कि वह अपने प्रेमिका से मिलने मंगलवार की देर शाम चेरीया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के एक गांव जा पहुंचा. इसी दौरान परिवारवालों ने ग्रामीणों के सहयोग से प्रेमी को पकड़ लिया और चेरिया बरियारपुर क्षेत्र के रामपुर घाट में विधिपूर्वक शादी करा दी. बताया जाता है कि बखरी प्रखंड क्षेत्र के एक युवक का प्रेम संबध चेरिया बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र के एक युवती से चल रहा था. लड़की के पिता ने लड़का से बार-बार शादी करने का आग्रह भी किया था.
लेकिन, युवक मानने को तैयार नहीं था. लेकिन मंगलवार की शाम जब युवक अपने प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो ने उसे पकड़ कर उसकी शादी करा दी. हालांकि, इस मामले की पड़ताल की गयी तो कोई भी कुछ कहने से इन्कार कर दिया. इसलिए, सिटी पोस्ट इस घटना की पूर्ण रुपेण दावा नहीं करती. लेकिन जो तस्वीरें सामने आयी है वो फिर से बिहार के कानून व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि प्रशासन इस मामले का उद्भेदन किस तरह करता है और क्या सच्चाई सामने आती है.
बेगूसराय से जीवेश तरुण की रिपोर्ट