नीतीश को फुल सपोर्ट करेंगी लवली आनंद, हाजीपुर में किया बड़ा एलान

City Post Live - Desk

नीतीश को फुल सपोर्ट करेंगी लवली आनंद, हाजीपुर में किया बड़ा एलान

सिटी पोस्ट लाइवः गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने नीतीश कुमार के समर्थन का एलान किया है। आनंद मोहन की किताब के विमोचन को लेकर पूरे बिहार का दौरा कर रही लवली आंनद ने हाजीपुर में यह बड़ा बयान दिया है। पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद दिया है.

लवली आनंद ने हाजीपुर में कहा कि आनंद मोहन निर्दोष हैं. उसके बावजूद उन्हें 14 साल से जेल में रखा गया है.पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश द्वारा आनंद मोहन को पुराने मित्र बताए जाने और मदद की बात कहने पर लवली आनंद ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.

उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो लोग आनंद मोहन को जेल से रिहाई करने में मदद करेंगे उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा. लवली आनंद इन दिनों आनंद मोहन की किताब के विमोचन को लेकर पूरे बिहार में घूम रही हैं. बता दें कि गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उनकी रिहाई को लेकर उनकी पत्नी लवली आनंद अभियान चला रही हैं. 15 जनवरी को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर आयोजित दही चूड़ा भोज के दौरान लवली आनंद की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी हुई थी.

Share This Article