आनंद मोहन की रिहाई में CM से मदद के आश्वासन से खुश हैं लवली आनंद

City Post Live

आनंद मोहन की रिहाई में CM से मदद के आश्वासन से खुश हैं लवली आनंद.

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेल में बंद पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई को लेकर मदद का जो आश्वासन दिया है, उससे आनद मोहन की पत्नी लवली आनंद बहुत खुश हैं. लवली आनंद ने भी चुनावी साल में जेडीयू की मदद का ऐलान कर दिया है. पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार धन्यवाद दिया है. लवली आनंद ने हाजीपुर में कहा कि आनंद मोहन निर्दोष हैं. उसके बावजूद उन्हें 14 साल से जेल में रखा गया है. अगर नीतीश कुमार उनके साथ न्याय करते हैं तो उनका समाज उनकी जीत के लिए ऐड़ी छोटी का जोर लगा देगा.

पटना के मिलर स्कूल ग्राउंड में आयोजित महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएम नीतीश द्वारा आनंद मोहन को पुराने मित्र बताए जाने और मदद की बात कहने पर लवली आनंद ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया है.उन्होंने साफ तौर पर कहा कि जो लोग आनंद मोहन को जेल से रिहाई करने में मदद करेंगे उन्हें पूरा समर्थन दिया जाएगा. लवली आनंद इन दिनों आनंद मोहन की किताब के विमोचन को लेकर पूरे बिहार में घूम रही हैं.

गौरतलब है कि गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया हत्याकांड मामले में आनंद मोहन आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं. उनकी रिहाई को लेकर उनकी पत्नी लवली आनंद अभियान चला रही हैं. 15 जनवरी को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के घर आयोजित दही चूड़ा भोज के दौरान लवली आनंद की सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात भी हुई थी. उसके पांच दिन बाद मुख्यमंत्री ने आनंद मोहन को पुराना साथी और यथासंभव मदद का आश्वासन देकर राजपूत समाज को खुश कर दिया था.आनंद मोहन की मदद के आश्वासन के बाद राजपूत समाज के लोग नीतीश कुमार की गुणगान करने लगे हैं.

Share This Article