पूर्वी चम्पारण : कोरोना वायरस के महामारी से स्तूप के गेट में लटका ताला
सिटी पोस्ट लाइव : मौत के आतंक के रूप में अपनी पहचान बना चुके कोरोना वायरस से बचने के लिए विश्व प्रसिद्ध बौद्ध स्तूप पर विभागीय अधिकारियों के निर्देश पर मुख्य द्वार मे तालाबंदी कर बौद्ध स्तूप के दर्शनार्थियों पर पाबंदी लगा दी गई है। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण और उसके प्राणघाती अंजाम की वजह से तत्काल।बौद्ध स्तूप के दर्शन पर पाबंदी लगा दी गयी है। स्तूप परिसर के गाईड़ सहिन्द्र यादव ने बताया कि तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस जैसी गंभीर बिमारी से बचने के लिये स्तूप परिसर मे जाने से रोक लगा दी गई है।
इस भयंकर बिमारी ने आम से खास लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। बावजूद इसके स्तूप स्थल पर खुले मे खाने-पाइन का सामान बड़े ही शान से बेचा जा रहा है ।जिसपर किसी भी अधिकारी का ध्यान नहीं है। 17 मार्च को को गोपालगंज जिला से आये दर्शनार्थी रविरंजन पाण्डेय को भी इस महमारी के कारण बैरंग वापस लौटना पड़ा।
दर्शनार्थी रविरंजन पाण्डेय ने बताया कि मौजूदा गाईड़ के आदेशानुसार स्तूप परिसर मे जाने से रोका जा रहा है। उन्होंने बताया कि करोना वायरस के महामारी के कारण विभागीय अधिकारियों के आदेशानुसार स्तूप परिसर के दर्शन पर आगामी 31 मार्च तक रोक लगा दिया गया है ।हलांकि 17 मार्च से विदेशी पर्यटकों को भी स्तूप परिसर मे जाने पर रोक लगा दी गई है। वाकई कोरोना वायरस ने जीवन की रफ्तार पर ही ब्रेक लगा दिया है और इससे हर इंसान हलकान और परेशान है।
सिटी पोस्ट लाइव के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की रिपोर्ट