बिहार में आगे बढ़ सकता है लॉकडाउन, हटाने के पक्ष में नहीं हैं नीतीश कुमार
सिटी पोस्ट लाइव : धीरे धीरे केंद्र सर्कार ने लॉक डाउन में ढील देनी शुरू कर दी है.कल से पंद्रह जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. लेकिन प्रवासी मजदूरों के आगमन के साथ जिस रफ़्तार से बिहार में कोरोना मारीजों की संख्या में तेजी से ईजाफा हो रहा है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) बिहार में लॉकडाउन (Lockdown) फिलहाल हटाने के पक्ष में नहीं हैं. सूत्रों के अनुसार अभी बिहार में लॉकडाउन की अवधि आगे बढ़ाई जा सकती है. नीतीश कुमार इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कहीं कोरोना वायरस का संक्रमण राज्य में ज्यादा विस्तार ना ले ले. यही वजह है कि वे लॉक डाउन की अवधि अभी और बढ़ाना चाहते हैं.
बिहार में में 11 मई यानी सोमवार को 7 नए पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है. इसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 714 पहुंच चुकी है. जानकारी के अनुसार, पटना में फिर कोरोना के तीन नए पॉजिटिव मरीज मिले हैं. इसके बाद पटना जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 64 पहुंच चुकी है. इसके अलावा भागलपुर और गोपालगंज में कोरोना वायरस से संक्रमित 2-2 मरीज मिले हैं.
देश के अन्य राज्यों से वापस लौटे प्रवासियों ने कोरोना संक्रमण का खतरा यहां बढ़ा दिया है. बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि शनिवार को 15 घंटे के अंदर मिले 49 पॉजिटिव मरीजों में कुल 44 मरीजे ऐसे थे जो हालही में अन्य राज्यों से वापस लौटे हैं.प्रदेश में कोरोना से अब तक 6 की मौत हो चुकी है. प्रदेश में पिछले 25 घंटे के दौरान 101 नए केस सामने आए हैं, जो अभी तक एक दिन में सबसे अधिक नए केस मिलने का रिकॉर्ड है. 101 नए मामले सामने आने के साथ ही राज्य में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 696 हो गई है और नए मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है.