13 मई तक बढ़ा झारखंड में लॉकडाउन, बिहार के तर्ज पर लागू होंगी पाबंदियां

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड में स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के सभी पाबंदियां एक बार फिर 13 मई तक के लिए बढ़ा दी गयी है। इस संबंध में मुख्य सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।

आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि 13 मई सुबह छह बजे तक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि बढ़ायी जाती है। इसमें सिर्फ एक ही संशोधन किया गया है, जिसके तहत सरकारी कार्यालय दोपहर दो बजे तक खुले रहेंगे। शेष सभी आदेश पूर्व की भांति लागू रहेंगे।

राज्य में  स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि कल छह मई की सुबह छह बजे समाप्त हो रही थी। लेकिन कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकार की बैठक में स्थिति पर गहन विचार-विमर्श किया। जिसके बाद स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह को 13 मई सुबह छह बजे तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इससे पहले राज्य में 29 अप्रैल से छह मई की सुबह छह बजे तक के लिए स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह की अवधि दूसरी बार बढाई गई थी। पहली बार में राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 22 अप्रैल की सुबह छह बजे से 29 अप्रैल की सुबह छह बजे तक के लिए कई छूट के साथ स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह लागू करायी थी।

Share This Article