लॉकडाउन इफ़ेक्ट: बिहार में कोरोना के आंकड़े घटे, रिकवरी रेट बढ़ा.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  बिहार में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 13466 नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1,15,066 पर पहुँच गई है.इसबार भी  राजधानी पटना में सबसे ज्यादा एक दिन में 2410 कोरोना संक्रमण के मामले सामने आये हैं. कोरोना से केवल 62 लोगों की मौत हुई है.जाहिर है संरमण की रफ़्तार पहले कम हुई है और मौतों की संख्या में भी कमी आई है.ये लॉकडाउन का असर है या फिर जांच में गड़बड़झाला का नतीजा निश्चितरूप से कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी दर्ज की गई है. बेगूसराय में 488, भागलपुर में 512, गया में 517, मुजफ्फरपुर में 630, नालन्दा में 548, मुंगेर में 603, वैशाली में 509, वेस्ट चम्पारण में 537, सीवान में 425, सारण में 509, पूर्णिया 459 और समस्तीपुर में 378 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है.बिहार में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,15,066  तक पहुंच गई है, जबकि पटना जिले में यह संख्या 22330 है.

पिछले 24 घंटों के दौरान पटना एम्स में 12 मरीजों की मौत हुई है, जबकि पीएमसीएच में भी 7 मरीजों की जान गई है. अच्छी बात ये है कि राज्य में रिकवरी दर में 1 प्रतिशत इजाफा हुआ है. पटना जिला प्रशासन ने मनमाना किराया लेने के आरोप में निजी एम्बुलेंस वालों के खिलाफ FIR दर्ज कराना शुरू कर दिया है.गांधी मैदान थाने में शुक्रवार को शिकायत मिलने के बाद एम्बुलेंस मालिक और चालक के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. आरोप है कि बिना ऑक्सीजन के पटना से बेगूसराय का एम्बुलेंस वालों ने 16000 रुपए किराया मांगा था.

वगैर अनुमति के कोविड मरीजों को इलाज करनेवाले तीन अस्पतालों के खिलाफ भी धावा दल ने कार्रवाई की है. इन अस्पतालों को नोटिस भेजा गया है, साथ ही एफआईआर की कार्रवाई की जा रही है. पटना के सारांश अस्पताल, सैम्फोर्ड अस्पताल और श्री इमरजेंसी हॉस्पिटल के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है. धावा दल ने 5 अस्पतालों का  निरीक्षण किया, जिसमें सभी पकड़ में आए.

TAGGED:
Share This Article