बिहटा प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक का स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया बहिष्कार

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा प्रखण्ड मुख्यालय में आयोजित बीडीसी बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी नही रहने के कारण प्रखंड के तमाम जन प्रतिनिधियों ने बैठक का बहिष्कार किया और प्रखंड मुख्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं स्थानीय पदाधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. यहां तक स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड मुख्यालय के अंदर अंचलाधिकारी कार्यालय में भी पहुंचकर जमकर हंगामा किया और दलालों का अड्डा बताते हुए अंचलाधिकारी पर कई तरह के आरोप लगाए।

वही इस बैठक में पहुँचे बिहटा प्रखंड के नेउरा पंचायत के उप मुखिया साहिल कुमार गुप्ता ने कहा की एक तरफ जहां सरकार पंचायत स्तर तक कार्य कर रही है और कार्यों में भ्रष्टाचार या अन्य तरह के परेशानी को लेकर प्रखंड में बीडीसी बैठक का आयोजन किया जाता है लेकिन सूचना मिलने के बाद भी स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी बैठक में शामिल नहीं होते हैं जब प्रखंड विकास पदाधिकारी को फोन किया जाता है तो उनका फोन भी ऑफ बता रहा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रखंड परिसर में दलालों का अड्डा बन चुका है आम लोगों का काम नहीं होता है जो लोग पैसा देते हैं उनका काम बहुत जल्दी कर दिया जाता है इसलिए अधिकारी ना होने के कारण हम सभी लोगों ने बैठक का बहिष्कार किया।हालांकि बैठक खत्म होने के बाद अंचलाधिकारी कन्हैयालाल प्रखंड मुख्यालय पहुंचे और लोगों का हंगामा का सामना करना पड़ा अंचलाधिकारी के सामने ही मुर्दाबाद और उनके विरोध में जमकर नारेबाजी जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया गया।

इधर जब इस मुद्दे पर अंचलाधिकारी कन्हैयालाल से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हम सभी बैठक में शामिल होते हैं लेकिन अचानक दानापुर अनुमंडल अधिकारी का कॉल और मैसेज आता है कि जाकर एनआईटी में चल रहे कार्य का जायजा ले और कार किस तरह से चल रहा है उसका रिपोर्ट दें साथ ही एनआईटी में कुछ लोगों के द्वारा इसका विरोध भी किया गया था जिसकी जांच करने में अपनी टीम के साथ कैंपस में क्या हुआ था.

जब उनसे प्रखंड मुख्यालय में दलालों का अड्डा बनने पर पूछा तो उन्होंने साफतौर पर इंकार का करते हुए कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है अगर ऐसा बात है तो जरूर उस पर कार्रवाई की जाएगी जिसका भी कार्य मेरे पास आता है उसे मैं करता हूं। मेरे से पहले क्या होता था क्या नहीं वह मुझे जानकारी नहीं जब से मैं प्रखंड मुख्यालय में अंचलाधिकारी के पद पर कार्यभार संभाला हूं तब से यह सब कार्य बंद है और जो भी कार्य कर रहे हैं सूचना मिलता हैं उस पर जरूर कार्रवाई की जाएगी।

पटना से निशांत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article