LJP के महिला जिलाध्यक्ष को उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मंच साझा करना पड़ा महंगा, 5 साल के लिये पार्टी से निकाला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव: जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा जमुई होते शेखपुरा पहुंचे. जहां, उनका भव्य स्वागत किया गया. लेकिन, इस दौरान लोजपा के पूर्व महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी को मंच साझा करना महंगा पड़ गया. चेवाड़ा के सिझोडी और तियाय गांव में जदयू के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा के साथ मंच साझा करने का लोजपा के महिला प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी का फोटो और वीडियो सोशल मीडिया में धड़ल्ले से वायरल हो गया.

जिसके बाद लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कार्रवाई करते हुए महिला प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष नीतू कुमारी को पांच वर्षों तक के लिये पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इस दौरान लोजपा जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि, पूर्व महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नीतू कुमारी जी ने पार्टी विरोधी काम किया है. नीतू कुमारी ने पार्टी की गरिमा को तार-तार किया है.

इसलिए शेखपुरा जिला लोक जनशक्ति पार्टी से नीतू कुमारी जी को पार्टी विरोधी काम करने के लिए पार्टी के निर्देशानुसार 5 साल के लिए लोक जनशक्ति पार्टी से निष्कासित करने की बात जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने कही है. इस दौरान जिलाध्यक्ष ने यह भी कहा है कि नीतू कुमारी ने आज 05-08-2021 को उपेंद्र कुशवाहा जी के साथ मंच साझा किया और लोजपा में बिना त्यागपत्र दिए हुए इस तरह का काम किया है. इसलिए भी नीतू कुमारी को शेखपुरा जिला लोक जनशक्ति पार्टी उन्हें पार्टी की सदस्यता से और 5 साल के लिए पार्टी से बर्खास्त करती है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा कि रिपोर्ट

Share This Article