पत्रकारों को टिकट देगी एलजेपी, सांसदों के साथ बैठक में चिराग पासवान ने किया फैसला

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव में कई पत्रकारों के नेता बनने का ख्वाब पूरा हो सकता है। ऐसा इसलिए संभव होता दिख रहा है कि एलजेपी सुप्रीमो चिराग पासवान ने अपने पार्टी के सांसदों के साथ हुई बैठक में कई पत्रकारों को टिकट देने का फैसला लिया है। सांसदों ने इस पर हामी भर दी है।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने दिल्ली स्थित आवास में बैठक बुलाई थी। बैठक में पार्टी के सभी सांसद और पूर्व सांसद मौजूद थे। बैठक में बिहार चुनाव के संदर्भ में पार्टी के सभी सांसद और पूर्व सांसदो ने बारी बारी से अपनी बात रखी। इसी दौरान सभी सांसदों ने यह भी प्रस्ताव बैठक में रखा की पार्टी को इस बार के चुनाव में कई पत्रकारों को भी टिकट देना चाहिए, जिसको सर्वसम्मति से पास किया गया।

इस मीटिंग में सभी सांसदों ने पार्टी के गठबंधन पर फैसले के लिए और आगे के सभी फैसलों के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत किया है। पार्टी ने यह फैसला लिया कि जल्द बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट की बैठक होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक होगी जिसमें आखिरी फैसला लिया जाएगा।

Share This Article