एलजेपी सांसद ने खोला नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा, जनता उन्हें हटाये

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : एलजेपी के सांसद वीणा देबी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला किया है. उन्होंने नीतीश कुमार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए यहाँ तक कह दिया कि मैं जनता से अपील करती हूँ कि उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाये. वीणा देबी ने कहा कि ब्लाक स्तर से लेकर कलेक्ट्रेट तक खुल्लेयाम  रिश्वतखोरी हो रही है.भ्रष्टाचार से जनता ट्रस्ट है. वीणा देबी ने कहा कि मुख्यमंत्री कोई काम नहीं कर रहे हैं .केवल शिलान्यास और उद्घाटन में व्यस्त हैं. वीणा देबी ने कहा कि एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जिला पार्षदों को नसीहत दे रहे थे .ये करो वो करो ,मैंने तो उसी समय उनको जबाब दे दिया होता.लेकिन उसी समय साहब का फोन आ गया इसलिए रुक गई.

अब सवाल ये उठता है कि वो साहब कौन हैं, जिनके मना  करने पर उन्होंने पहले नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा नहीं खोला . अब क्या उसी साहब ने नीतीश कुमार के खिलाफ अभियान छेड़ देने की अब छुट दे दी है. लेकिन वीणा देबी उस साहब के नाम का खुलासा करने की अब छोट दे दी है.वीणा देबी को सबसे ज्यादा शिकायत जेडीयू के नेता सिंचाई मंत्री लालन सिंह से है. उनका आरोप है कि सभी केन्द्रीय योजनाओं पर ललन  सिंह का बोर्ड लगा दिया गया है. ये पूछने पर कि क्या आपको ललन  सिंह से डर है कि आपकी सीट छीन लेगें ,वीणा देबी ने कहा कि उन्हें टिकेट किसी भी पार्टी से मिल जाएगा.

जेडीयू नेता संजय सिंह वीणा देबी के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि ये जहाँ हम से है, हम जहां से नहीं.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के लिए किया है, जनता जानती है.जनता ने ही उन्हें जिम्मेवारी सौंपी है.

Share This Article