विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

City Post Live

विधानसभा चुनाव को लेकर लोजपा ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने विधानसभा चुनाव को लेकर मंगलवार को पहले चरण के लिए अपने चार उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने छतरपुर से शशिकांत कुमार, पांकी से डॉ रामदेव प्रसाद यादव, भवनाथपुर से रेखा देवी और हुसैनाबाद से आनंद प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया है। लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राम सिंहासन शर्मा ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जल्द ही अन्य सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा की जायेगी। इससे पूर्व लोजपा के मिलन समारोह में छतरपुर से शशिकांत कुमार, पांकी के रामदेव प्रसाद यादव, भवनाथपुर से रेखा देवी, हुसैनाबाद से आनंद प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ लोजपा का दामन थामा। मिलन समारोह में सूर्य विजय प्रधान, कपिल पासवान, उषा खलखो, प्रमोद सिंह उपस्थित थे।

Share This Article