LJP MP वीना सिंह ने कहा-जेडीयू दो सीटों से ज्यादा की हक़दार नहीं, मुंगेर से ही लडूंगी चुनाव

City Post Live

सिटी पोस्ट लाईव : जेडीयू के सबसे कदावर नेता ,नीतीश कुमार के सबसे करीबी ,बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री ललन सिंह बेजीपी के साथ गठबंधन होने के बाद मुंगेर से चुनाव लड़ना चाहते हैं.लेकिन मुंगेर से एलजेपी के सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी वीना सिंह किसी भी हालत में यह सीट छोड़ने को तैयार नहीं हैं. लोजपा के नेता लगातार बीजेपी पर  दबाव बनाने में लगी है. एलजेपी प्रमुख रामविलास पासवान और उनके सांसद बेटे चिराग पासवान के द्वारा मुंगेर सीट जेडीयू के लिए छोड़ दिए जाने के बयान से नाराज वीना देबी ने ताल ठोक  दिया है.उन्होंने कहा कि पार्टी टिकेट दे या नहीं,वो चुनाव इसी सीट से ही चुनाव लड़ेंगी.

वीणा देवी ने जेडीयू पर तीखा हमला करते हुए कहा कि जिस पार्टी के सिर्फ दो सांसद हैं, उन्हें इससे ज्यादा सीट देने की जरूरत नहीं है. वीणा देवी ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य सरकार केंद्र के साथ सहयोग नहीं कर रही है. यहां अधिकारी एमपी, एमएलए का भी फोन नहीं उठाते हैं. मुंगेर लोकसभा से LJP सांसद वीणा देवी ने सीट शेयरिंग को लेकर खुलकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि LJP को सबसे अधिक सीट मिलेगी. उन्होंने JDU की सीटों पर कहा कि उनके केवल दो सांसद है तो उन्हें केवल दो सीट ही दी जाएगी. उन्होंने कहा कि ‘चाहे गठबंधन रहे या नहीं रहे लेकिन वह मुंगेर लोकसभा क्षेत्र से ही चुनाव लड़ेंगी.’

गौरतलब है कि सीटों के बटवारे को लेकर जेडीयू-बीजेपी के बीच पहले से ही घमशान जारी है.लेकिन आधिकारिकतौर पर अभीतक सीटों के बटवारे में कोई फैसला नहीं हुआ है.इस बीच वीना देबी का अपनी सीट छीन जाने की आशंका इस बात का सबूत है कि अंदरखाने में ये तैयारी शुरू हो गई है कि कौन सीट पर कौन चुनाव लडेगा . इसी क्रम जैसे ही वीना देबी को अपनी सीट चीने जाने का आभास हुआ ,वो बिफर पडी हैं.गौरतलब है कि हाल के दिनों में एलजेपी के दो सांसद सूरजभान सिंह और रामा सिंह पार्टी नेत्रित्व से नाराज चल रहे हैं .

Share This Article