सिटी पोस्ट लाइव : NDA में भी सीटों के बटवारे को लेकर घमशान मचा हुआ है.चिराग पासवान बीजेपी के साथ मजबूती के साथ खड़े होने का संकेत तो दे रहे हैं लेकिन साथ साथ वो ये संदेश भी दे रहे हैं कि अगर उनके साथ सम्मानजनक समझौता नहीं हुआ तो उनकी पार्टी अकेला चुनाव मैदान में उतर सकती है. नवादा के एलजेपी सांसद ने खुलेआम JDU के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. नवादा सांसद चंदन सिंह ने अपनी पार्टी से बड़ी मांग की है.उन्होंने कहा है कि हमारी इच्छा है कि एलजेपी बिहार विधान सभा के 143 सीटों पर चुनाव लड़े.
चंदन सिंह ने कहा है कि वैसे इस बात पर फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेना है, लेकिन हमारे साथ-साथ पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं की यही इच्छा है कि पार्टी इसबार 143 सीटों पर चुनाव लड़े. राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान द्वारा पहले भी कई बार इस तरह की बात की जा चुकी है. चिराग पासवान पहले भी कह चुके हैं कि इसबार पार्टी ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.ज्यादा सीटों पर उनकी तैयारी भी चल रही है.
चिराग पासवान और JDU नेताओं के बीच कईबार बयानबाजी हो चुकी है. JDU के राष्ट्रीय महासचिव के.सी त्यागी ने तो यहां तक कह डाला है कि हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ है लोजपा के साथ नही.चिराग पासवान ने कल ही पार्टी के सांसदों और पूर्व सांसदों के साथ बैठक की थी.बैठक में सभी नेताओं ने स्पष्ट तौर पर कहा था कि पार्टी 143 सीटों पर चुनाव लड़े.जाहिर है चिराग पासवान नीतीश कुमार पर बीजेपी के साथ बराबर बराबर सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए मजबूर करना चाहते हैं ताकि उनके हिस्से की सीटें ज्यादा कम ना हो.