LJP ने दी सीट शेयरिंग पर अफवाहों को बताया गलत, कहा- JDU-BJP से नहीं हुई कोई बातचीत

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन हो या एऩडीए सभी दलों में घमासान मचा हुआ है।आरएलएसपी सुप्रीमो ने तो महागठबंधन छोड़ने का एलान भी कर दिया है। वहीं इधऱ सीटों को लेकर नाखुश एलजेपी के एनडीए से बाहर होने तक की खबरें सामने आ रही है बताया जा रहा है कि एलजेपी को 25 सीटों का ऑफर दिया गया है जिसे पार्टी ने बिल्कुल बेबुनियाद बताया है।

लोजपा प्रवक्ता ने संजय सिंह ने कहा कि लोजपा को कुछ सीटें ऑफ़र की गई है ये खबर बिल्कुल बेबुनियाद है।पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान अपने पिता संस्थापक राम विलास पासवान की सेवा में लगे है।वहीं एनडीए के गठबंधन दल के किसी नेता ने अभी तक इस विषय पर चर्चा नहीं की है। आज तक भाजपा,जेडीयू और लोजपा के नेताओं के बीच कोई बिहार के भविष्य व सीटों के तालमेल पर बात नहीं हुई है।

हालांकि इस मौके पर एक बार फिर एलजेपी प्रवक्ता संजय सिंह ने बीजेपी प्रेम का जरूर इजहार किया। उन्होनें कहा कि लोजपा चाहती है की भाजपा ज़्यादा सीटों पर लड़े।अन्यथा भाजपा के कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ेगा। हालांकि आख़िरी फ़ैसला सभी वरिष्ठ नेताओं को करना है। अभी तक कोई इस विषय पर बैठक नहीं हुई है।

Share This Article